किसान नेता मंजीत राय बोले- कल की बैठक से उम्मीद बढ़ी है

  • 2:18
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2020
किसान नेता मंजीत राय ने बुधवार को किसानों और सरकार के बीच हुई बैठक पर कहा, 'कल अच्छे माहौल में चर्चा हुई है. बैठक खुशनुमा माहौल में थी. लग रहा था कि पॉजिटिव बात आएगी. जो हम चाहते थे वो तो नहीं आया, हमारी मुख्य मांगें नहीं मिलीं लेकिन चलो सरकार ने एक कदम तो आगे बढ़ाया. हमारी दो मांगों को उन्होंने मान लिया.' किसानों और सरकार के बीच अब 4 जनवरी को बैठक होगी.

संबंधित वीडियो