कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की मांग पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार कहा कि सरकार कानून वापस लेने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इस बात के पक्षधर है कि कानून को कुछ दिनों को लागू करने के बाद उसकी कमियों को लेकर चर्चा की जाएगी. बकौल खट्टर, अगर यह किसान के हित में नहीं होगा तो इसमें बदलाव किए जाएंगे. बताते चलें कि रविवार को करनाल में सीएम खट्टर की बैठक के पहले किसानों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद इस बैठक को रद्द करना पड़ा था.