केंद्र सरकार एक ओर किसान सम्मान निधि ( Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत देश भर के नौ करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि 25 दिसंबर को हस्तांतरित करने जा रही है. इसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 70 लाख किसान भी हैं. सरकार का कहना है कि इनमें से 50 हजार लोगों को धन वापसी का नोटिस दिया गया है. किसानों का कहना है कि ये किसान आयकर जमा करते हैं. किसानों का कहना है कि अब तक 8 हजार मिले हैं और 10 हजार वापसी का तहसीलदार की ओर से नोटिस मिला है. किसानों का कहना है कि फसल बर्बाद हुई है तो रकम कैसे वापस करें. सीहोर, रीवा समेत कई जिलों के किसानों का कहना है कि वे आयकर नहीं भरते, फिर नोटिस आया है. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में अपात्र पाए गए हैं.