सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अजय रस्तोगी लंबे समय तक रहे. वे अब रिटायर हो गए हैं. उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि, मैं अपनी जर्नी से सेटेसफाइड हूं. मैंने सोसायटी को एक लॉयर के बतौर जो कुछ बेस्ट हो सकता था, दिया. बतौर जज जो कुछ भी मैं कर सकता था, मैंने किया.
Advertisement