क्या आप भी उनमें से हैं, जो बच्चे की गलतियों पर समझाने बुझाने की बजाय हाथ उठा देते हैं. आपको लगता है यह बच्चे को समझाने का और सही राह पर लाने का तरीका एकदम सही है, तो आपको इसपर एक बार विचार करने की जरूरत है. क्योंकि बात-बात पर हाथ उठाने की पेरेंट्स की आदत बच्चे के दिल दिमाग पर बुरा असर डाल सकती है. इससे न सिर्फ आपके बच्चे की मेंटल हेल्थ खराब हो सकती है ब्ल्कि फिजिकल ग्रोथ पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए बच्चे को सही गलत का फर्क बताने का तरीका सरल रखना जरूरी है.