गोदी मीडिया के हिन्दू मुस्लिम एजेंडा से दूर जो छात्र दंगाई की जगह डाक्टर बनने का प्रयास कर रहे हैं, उन पर फीस की बिजली गिरी है. उत्तराखंड में प्राइवेट मेडिकल कालेज को मनमाने फीस बढ़ाने की छूट दी गई है. यह स्टोरी बहुत सीरीयस है, एक दिन आप भी इसी सिस्टम में ग़ुलाम की तरह फंसने जा रहे हैं इसलिए ध्यान से देखिए. उत्तराखंड कैबिनेट ने फीस बढ़ाने की छूट दी है और उसके बाद जो फीस बढ़ी है उससे छात्रों की सांसें फूल गईं हैं. वे ट्विटर पर पारदर्शिता का ढोंग करने वाले ढोंगी नेताओं को ट्विट कर रहे हैं मगर उनमें से कोई जवाब नहीं दे रहा है. यह कहानी भयावह है. कैबिनेट के फैसले के बाद वहां के प्राइवेट मेडिकल कालेजों ने अपनी फीस बढ़ाई है.