दिल्ली आर्ट गैलरी में उतर आई 19 वीं सदी के कोलकाता का कालीघाट की कला, राम और कृष्ण की उन दिनों की कथाएं

नई दिल्ली के जनपथ स्थित दिल्ली आर्ट गैलरी में इन दिनों 19वीं सदी का कोलकाता उतर आया है. गैलरी में कोलकाता के काली घाट की कला के कई नमूने प्रदर्शनी के लिए लगाए गए हैं. इन सभी कलाओं को कला इतिहासकारों ने क्यूरेट किया है. देखें