दिल्ली के जनपथ पर दिल्ली आर्ट गैलरी में इन दिनों उन्नीसवी सदी का कोलकाता सांस सा ले रहा है. वहां बाबू बाजार के नाम से चित्रों की प्रदर्शनी चल रही है. इस प्रदर्शनी में कालीघाट कला के नाम से कभी मशहूर रही एक विधा से जुडे सैकडों चित्र शामिल है. बीसवीं सदी तक आते आते यह परंपरा खत्म हो गई थी लेकिन इसमें आधुनिक भारतीय चित्रकला का एक अहम हिस्सा दिखाई पड़ता है.