दिल्ली के जनपथ पर दिल्ली आर्ट गैलरी में इन दिनों 19वीं सदी का कोलकाता सांस ले रहा है. यहां बाबू बाजार के नाम से चित्रों की एक प्रदर्शनी चल रही है. इस प्रदर्शनी में कालीघाट कला के नाम से कभी मशहूर रही एक विधा से जुड़े सैकड़ों चित्र प्रदर्शित किए जा रहे हैं.