'कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं लॉकडाउन के चलते पूरी नहीं हो सकी हैं. सरकार इन बची हुई परीक्षाओं को जुलाई के महीने में आयोजित कर सकती है. जिसके बाद स्कूलों को छात्रों के लिए दोबारा से खोला जा सकता है.' यह जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एनडीटीवी से बातचीत में दी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि अंतिम फैसला जमीनी स्थिति को देखते हुए ही लिया जाएगा. निर्णय लेते समय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन किया जाएगा.