भारत में बने एमबीटी यानी मेन बैटल टैंक अर्जुन को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. एक तो इसे लेकर लगे समय में और फिर इसकी क्षमताओं को लेकर कि क्या ये भारतीय सेना में पहले से मौजूद रूसी टैंकों की जगह ले सकेगा. इन तमाम सवालों का जवाब आपतक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं हमारे संवाददाता विष्णु सोम अपनी इस खास रिपोर्ट में.