Amethi, Raebareli पर Congress की रणनीति का Exclusive विश्लेषण | Lok Sabha Election | Khabron Ki Khabar

Raebareli Rahul Gandhi Nomination: रायबरेली में राहुल गांधी के नामांकन के पहले पूरे परिवार ने एक साथ पूजा पाठ किया.. हर बार नामांकन के पहले इसी तरह से गांधी परिवार पूजा करता आया है... इसमें सोनिया, राहुल, प्रियंका औऱ राबर्ट ने हिस्सा लिया । इसके बाद नामांकन के आखिरी घंटे में राहुल गांधी ने अपना परचा भरने पहुंचे ..यहां पर उनके मां सोनिया गांधी समेत पूरे परिवार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे..राहुल गांधी पहली बार रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं..वैसे रायबरेली उनके लिए नया नहीं है..जब सोनिया गांधी ने पहली बार रायबरेली से परचा भरा था तो उस वक्त से राहुल गांधी यहां सक्रिय रहे हैं..

संबंधित वीडियो