पिछले महीने असम में एक ट्रिब्यूनल द्वारा विदेशी घोषित किए गए और हिरासत में लिए गए पूर्व सेना अधिकारी मोहम्मद सनाउल्लाह को गुवाहाटी हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को इस मामले में नोटिस भी जारी किया है. राष्ट्रपति पद का पदक जीतने वाले सनाउल्लाह को कामरुप के विदेशी ट्रिब्यूनल द्वारा विदेशी करार दिया गया था. इससे पहले कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने गृह मंत्री अमित शाह से करगिल युद्ध लड़ चुके सैनिक मोहम्मद सनाउल्लाह के लिए न्याय सुनिश्चित करने का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया था. गोगोई ने इस सिलसिले में शाह को एक पत्र लिखा है, जिसे दो दिन पहले मीडिया के लिए उपलब्ध कराया गया. सनाउल्लाह को 2014 में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था. उन्हें फिलहाल राज्य के गोलपाड़ा जिले में एक हिरासत गृह में रखा गया है.