खाली एमएसपी से बात नहीं बनेगी, स्ट्रक्चर भी है जरूरी: डॉ प्रीतम सिंह

  • 9:07
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2021
एनडीटीवी के कार्यक्रम ‘देस की बात’ में शामिल ऑक्सफोर्ड ब्रुक्स बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर डॉ प्रीतम सिंह ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि सिर्फ एमएसपी से किसानों को कुछ हासिल नहीं होगा. जब तक पीपीएस (Public procurement system) और समयबद्ध उत्पाद की खरीद ठीक नहीं होगा. तब तक कृषि कानून कारगर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कानून में बहुत सारी कमियां है. अगर सरकार एमएसपी सरकार शामिल कर भी देती है, और मार्केट में Compulsory e procurement नहीं होती है तो किसानों को कोई लाभ नहीं होगा. डॉ प्रीतम ने कहा कि सरकार को एमएसपी के साथ एपीएमसी के साथ एक सीमित समय भी निर्धारित करे. उन्होंने कहा कि सरकार और किसानों के बीच कागजी समझौता होने से बात नहीं बनेगी. जब तक स्ट्रक्चर नहीं होगा.

संबंधित वीडियो