बिहार चुनाव में महागठबंधन का शुरू किया हुआ नौकरियों का मुद्दा सबसे अहम बन गया है. तेजस्वी यादव अपनी हर सभा में 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा दोहरा रहे हैं. और मुख्यमंत्री अपनी हर सभा में इसकी हवा निकालने में लगे हैं और पूछ रह हैं नौकरियां कहां से आएंगी? नीतीश कुमार कह रहे हैं कि लोग कुछ भी बोलते रहते हैं इन सब बातों पर सोचने की कोई जरूरत नहीं है.