एप्पल के लिए आईफोन (Iphone) बनाने वाली कंपनी कर्नाटक (Karnataka) के कोलार में ताइवान (Taiwan) की कंपनी विस्ट्रॉन (Wistron) के संयंत्र में शनिवार को कर्मचारियों का गुस्सा फूटा. वेतन न मिलने और उसमें कटौती से नाराज सैकड़ों कर्मचारियों ने संयंत्र के भीतर धावा बोल दिया. कंपनी का कहना है कि मशीनरी, मोबाइल फोन और तमाम वाहन तोड़ दिए गए और आग के हवाले कर दिए गए और इससे उसे 405 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर करीब 150 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. एप्पल (Apple) ने भी इस घटना की विस्तृत जांच के लिए टीम भेजी है.