सरकार तो कहती है कि आर्डिनेंस फैक्ट्री को निगम नहीं बनाएंगे और न ही निजीकरण करेंगे. आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड और फैक्ट्री के महानिदेशक ने कहा है कि इन कंपनियों के निजीकरण की कोई योजना नहीं है लेकिन इसके बाद भी देश भर के 41 आयुध निर्माणी फैक्ट्रियों में हड़ताल शुरू हो गई है. आयुध निर्माणी फैक्ट्रियों के कर्मचारी संगठन सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि सरकार ने 41 फैक्ट्रियों को निगम में बदलने का फैसला ले लिया है. 90 हज़ार कर्मचारी महीने भर की हड़ताल पर रहेंगे.