"गोवा में सरकार बनाने जा रही है भाजपा": NDTV से बोले विश्वजीत राणे
प्रकाशित: मार्च 10, 2022 11:37 AM IST | अवधि: 4:14
Share
भाजपा नेता और गोवा में मौजूदा सरकार में मंत्री विश्वजीत राणे खुशी से रो पड़े. राणे वल्पोई विधानसभा के एक मतगणना केंद्र से रोते हुए बाहर निकले, जहां शुरुआती रुझानों में 7,000 से अधिक मतों के अंतर से आगे चल रहे थे.