Election Result 2023: MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजों से 2024 का रिजल्ट आउट हो गया?

  • 7:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2023
Assembly Election results 2023: Rajasthan Election Results, Chhattisgarh Election Results और Rajasthan Election Results में ऐसा बहुत कुछ दिख रहा है जो पहले कभी नहीं दिखा. जैसे मोदी का नाम राज्यों के चुनाव में ऐसे कभी नहीं चला है. जैसे कि इस बार ध्रुवीकरण के बल पर चुनाव नहीं लड़ा गया. जैसे कि इस बार विपक्ष की मुफ्त की योजनाएं काम न आईं. एक तरह से इन चुनावों ने 2024 के लोकसभा चुनावों को टोन सेट कर दिया है.  INDIA गठबंधन के लिहाज से 2024 की लड़ाई अब और कठिन हो गई है. Congress का कद गठबंधन में अब छोटा होगा. Telangana Election Results देखकर छोटी और क्षेत्रीय पार्टियां अब कांग्रेस से और आशंकित हो जाएंगी. इन चुनावों ने INDIA Alliance को वहीं ला खड़ा किया है जहां से वो चला था. और बीजेपी अब 2024 का चुनाव कैसे लड़ेगी ये साफ कर दिया है.

संबंधित वीडियो