EVM और VVPAT पर चुनाव आयोग ने Congress को विस्तार से दी जानकारी

  • 3:40
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2024
EVM के मुद्दे पर चुनाव आयोग ने Congress को जवाब दिया है. दरअसल, विपक्षी INDIA गठबंधन ने चुनाव आयोग के सामने EVM का मुद्दा एक बार फिर उठाया था. Congress के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विपक्षी दलों की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर EVM पर स्पष्टीकरण के लिए INDI प्रतिनिधि मंडल से मिलने के लिए समय मांगा था. इस पर आज ECI ने कहा की EVM से छेड़छाड़ असंभव है..जानिए और क्या कहा चुनाव आयोग ने...

संबंधित वीडियो