Election 2024: Prakash Ambedkar ने MVA को 25 March तक सीटों का मसला सुलझाने का दिया अल्टीमेटम

  • 3:55
  • प्रकाशित: मार्च 24, 2024
Lok Sabha Election 2024: प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) को लेकर महाविकास आघाड़ी में सीटों का पेच सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है... अब उन्होंने MVA को आंख दिखाते हुए अल्टीमेटम जारी किया है। उनका कहना है कि शिवसेना (ShivSena) और कांग्रेस (Congress) पहले आपस में 15 सीटों के विवाद को सुलझाएं, उसके बाद उनसे बात करें। इसके लिए प्रकाश आंबेडकर ने 25 मार्च तक की डेडलाइन दी है। प्रकाश आंबेडकर ने साफ़ कहा है कि कुछ लोकसभा सीटों को लेकर महाविकास आघाड़ी के बीच आपस में मतभेद है। एक-दो दिन के अंदर कांग्रेस और शिवसेना में सीटों का मसला सुलझ जाए, उसके बाद वो चर्चा के लिए तैयार हैं। और अगर विवाद नहीं सुलझता है, तो वो 27 मार्च को अकोला से नामांकन दाख़िल करेंगे।

संबंधित वीडियो