NDTV Khabar

झारखंड को कोरोना के असर से उबारने की कोशिश, 1 लाख करोड़ के निवेश की है योजना

 Share

कोरोना के असर (Corona effect) से झारखंड (Jharkhand) की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए वहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने एक नई औद्योगिक और निवेश नीति (Industrial and investment policy) का मसौदा तैयार किया है. इसके तहत 1 लाख करोड़ के निवेश को आर्षित करने की योजना है. इस मुद्दे पर NDTV के सीनियर एडिटर हिमांशु शेखर ने मुख्यमंत्री से बात की. हेमंत सोरेने ने NDTV से बात करते हुए कहा कि, “कुछ नीतियां हमने कुछ स्टेक होल्डर्स के समक्ष रखा है. उसमें क्या उनका सुझाव है, इसको मूलरूप देने से पहले थोड़ी सी मैं इनकी सलाह लेना चाह रहा था. ताकि नीतियों को मजबूती से धरातल पर उतारा जा सके. हमारी कोशिश है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मांग को अधिक बढ़ाएं.”



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com