देश में सप्लाई चेन गड़बड़ा गई है, भाड़े की दरें भी कई गुना हो चुकी हैं

  • 3:35
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2022
चीन के कोविड के बढ़ते मामलों का असर ये हुआ है कि भारत में सप्लाई चेन गड़बड़ा गई है. इसके अलावा माल को लाने, ले जाने के भारे की दरें भी कई गुना बढ़ गई हैं. भारतीय बाजार में चीन से अरबों डॉलर का सामान आयात होता है और उसका यहां प्रभाव पड़ने लगा है.