देस की बात : खुशनुमा सर्दियों पर बीमारियों का ग्रहण, क्‍या कोरोना के बाद बदल गया सब कुछ?

  • 31:14
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2023
क्‍या नई बीमारियों का नया चलन सर्दियों को खतरनाक बना रहा है? डेंगू के बढ़ रहे मामले, मौसमी बुखार से परेशान लोग, क्‍या कोरोना ने सब कुछ बदल दिया है? हालिया मेडिकल सबूत कुछ इसी तरह का संकेत दे रहे हैं. हाल ही में डब्‍ल्‍यूएचओ ने एक जानकारी साझा की जिसके अनुसार चीन के उत्तरी इलाके में सांस से जुड़ी बीमारियों में तेजी देखी गई है. 
 

संबंधित वीडियो