प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार एयसेल-मैक्सिस केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित आवास पर छापा मारा है. इस कार्रवाई पर पी. चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने तलाशी ली लेकिन उनको कुछ नहीं मिला. लेकिन क्योंकि उनको इस छापेमारी के बारे में कुछ सफाई देनी थी तो वो सरकार की ओर से संसद में दिए गए एक बयान की कॉपी लेकर आए थे. जबकि प्रवर्तन निदेशालय को मनी लॉन्डरिंग कानून के तहत जांच करने का अधिकार नहीं है.