झारखंड में टेंडर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की बड़ी कार्रवाई आई सामने आई है. PMLA के तहत करीब आधा दर्जन ठिकानों पर रेड की खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, ED की ये कार्रवाई निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर की जा रही है. साथ ही कई राजनेताओं के ठिकानों पर रेड की खबर भी है. सेल सिटी समेत कई जगहों पर रेड हो रही है. झारखंड के मंत्री आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के परिसरों की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान करोड़ों का कैश भी बरामद हुआ है. रेड के दौरान जो कैश बरामद हुआ है, फिलहाल उसकी गिनती जारी है.