दिल्ली शराब नीति घोटाला (Delhi Excise Policy) और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाए जाने को लेकर कानूनी सलाह ले रहा है. बुधवार को शराब घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा था कि "अगर PMLA के तहत शराब नीति से एक राजनीति पार्टी को फायदा पहुंचा, तो फिर वह पार्टी इस केस में शामिल क्यों नहीं? शराब नीति से सीधे राजनीतिक पार्टी को फायदा हुआ, तो वह मामले में आरोपी या पक्षकार क्यों नहीं है?"