सामाजिक कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज समेत तीन लोगों को पुलिस ने झारखंड के गढ़वा जिले से हिरासत में लिया. ये तीनों अपने भोजन के अधिकार अभियान के तहत गढ़वा के बिशुनपुरा में जनसभा करने गए थे. कार्यक्रम शुरू करने से पहले ही स्थानीय पुलिस ने ज्यां द्रेज, विवेक और एक अन्य को हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. गढ़वा के डीसी का कहना था कि प्रशासन की तरफ से ज्यां द्रेज और उनके साथियों को किसी भी तरह की सभा करने की अनुमति नहीं थी, इसके बावजूद ये लोग सभा कर रहे थे इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया.