आर्थिक मंदी और कोरोना संकट की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ़्तार पिछले 11 साल में सबसे नीचे गिर गई है. सांख्यिकी मंत्रालय की तरफ से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, 2019-20 में जीडीपी विकास दर गिरकर पिछले साल के 6.1 फीसदी से घटकर 4.2 फीसदी रह गई है, जो 2014 में मोदी सरकार के सत्ता आने के बाद सबसे कम है. 2019-20 की आखिरी तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2020 में तो जीडीपी की रफ़्तार गिरकर सिर्फ 3.1 फीसदी रह गई है.