निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा कर रहा है. कोरोनावायरस के बीच देश में पहला चुनाव होने जा रहा है. चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, 'महामारी के बीच पूरी दुनिया की चुनाव संस्थाओं की सबसे बड़ी चिंता यही थी कि चुनाव टाले जाएं या नहीं. महामारी में बड़े उतार-चढ़ाव दिखे हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए चुनाव कराने हैं. हमने शुरुआत राज्यसभा चुनावों और विधान परिषद चुनावों से की. एक पोलिंग बूथ में 1500 की बजाय 1000 वोटर्स आएंगे, जिससे पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ेगी. बूथों पर सैनिटाइजर, मास्क और पीपीई किट्स का इस्तेमाल किया जाएगा.'