इंडिया 8 बजे : AAP के 20 विधायकों पर सदस्‍यता जाने का खतरा

  • 9:59
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2018
आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता छीने जाने की सिफारिश चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से कर दी है. राहत के लिए दिल्ली होइकोर्ट पहुंचे आप के विधायकों को अंतरिम राहत के मामले में यहां भी मायूसी हाथ लगी. कोर्ट ने आप के विधायकों को ही फटकार लगाई कि आपने चुनाव आयोग के सामने आपका बर्ताव अनुचित था. आपने कोर्ट में मामले के होने का हवाला देकर चुनाव आयोग में पक्ष ही नहीं रखा. अब मामला सोमवार तक टल गया है.

संबंधित वीडियो