राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह अपने एक बयान की वजह से मुसीबतों में घिरते नज़र आ रहे हैं. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि चुनाव आयोग ने कल्याण सिंह के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन पाया है. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि अब चुनाव आयोग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखकर मामले पर संज्ञान लेने को कहेगा. पिछले हफ़्ते अलीगढ़ में कल्याण सिंह ने कहा था कि सभी चाहते हैं कि मोदी जी जीतें और उनका दोबारा प्रधानमंत्री बनना देश के लिए ज़रूरी है.