Earthquake News: India-Pakistan से Tibet तक 32 घंटे में 11 बार हिली धरती, क्या है इशारा?

  • 4:31
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2025

Earthquake In Delhi NCR: आज सुबह जब दिल्ली- NCR के लोग गहरी नींद में थे तभी धरती हिली और लोगों में हड़कंप मच गया। भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि लोग तुरुंत घर से बाहर भागने लगे। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, सोनीपत जैसे शहरों में लोग अचानक दहशत मे आ गए भूकंप ने लोगों ने नींद उड़ा दी थी। तिब्‍बत से लेकर दिल्‍ली और दिल्ली से लेकर बिहार तक पिछले 32 घंटों में 11 भूकंप आए हैं, आखिर इतनी जल्‍दी-जल्‍दी घरती क्‍यों हिल रही है? धरती के नीचे आखिर क्‍या हो रहा है, जिससे तिब्‍बत से लेकर दिल्‍ली तक भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं? तिब्‍बत में 16 फरवरी को शाम 3 बजकर 52 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. इसके बाद पिछले कुछ घंटों में अरुणाचल, तिब्‍बत, इंडोनेशिया और भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं.

संबंधित वीडियो