Earth Overshoot Day: इस साल 1 August तक ही हो गई धरती के साल भर के संसाधनों की खपत

  • 19:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2024

दुनिया के अमीर, औद्योगिक और विकसित कहे जाने वाले देशों का लालच धरती को सबसे ज़्यादा भारी पड़ रहा है. इनमें सबसे आगे है खाड़ी देश, कतर अगर पूरी दुनिया क़तर की तरह प्राकृतिक संसाधनों को खर्च करने लगे तो पृथ्वी एक साल में संसाधनों की जितनी भरपाई कर पाती है उतने संसाधन 11 फरवरी तक ख़त्म हो जाएंगे.