उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में STF और पुलिस टीम को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. यहां अवैध तरीके से NCERT की किताबों की छपाई की जा रही थी. पुलिस ने मौके से 10 लाख किताबें बरामद की हैं. जिनकी कीमत करीब 35 करोड़ आंकी जा रही है. पुलिस और एसटीएफ की साझा कार्रवाई में पुलिस ने 6 प्रिंटिंग प्रेस भी बरामद की हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि मेरठ से इन किताबों की सप्लाई कई दूसरे राज्यों जैसे उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान में हो रही थी