नशे में गाड़ी चला रहे शख्‍स ने उजाड़ दी दुनिया : चाचा की मौत, नौ साल की भतीजी वेंटिलेटर पर

  • 1:51
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2016
हैदराबाद में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने नशे में अपने दोस्तों के साथ गाड़ी हवा में क्या उड़ाई, दूसरी गाड़ी में आ रहे एक परिवार को ही उजाड़ कर रख दिया। नतीजतन नौ साल की एक बच्ची रम्‍या वेंटिलेटर पर है। गाड़ी चला रहे उसके चाचा की मौत हो गई और परिवार के तीन अन्य सदस्य मल्टीपल फ्रैक्चर के साथ अस्पताल में भर्ती हैं।

संबंधित वीडियो