कांग्रेस विधायकों के टूटने की आशंका के पीछे कोई सियासी खेल तो नहीं?

  • 5:37
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2024
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाला बदला है. वो BJP के साथ NDA में चले गए हैं. अब 12 फरवरी को उन्हें बहुमत हासिल करना है. इस बीच बाकी दलों के विधायक तो पटना में ही हैं लेकिन congress अपने विधायकों को लेकर तेलंगाना चली गई है. वो विश्वास प्रस्ताव के एक दिन पहले ही पटना पहुंचने वाले हैं. आखिर विधायकों के टूटने की आशंका के पीछे कोई सियासी खेल तो नहीं है...

संबंधित वीडियो