हरियाणा के पंचकूला में शराब पिए हुए एक शख्स ने आधी रात के बाद फोन से 112 नंबर डायल कर दिया, जो पुलिस का एमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर है. शख्स ने सिर्फ यह जांचने के लिए नंबर मिलाया था कि पुलिस आती है या नहीं. वे न सिर्फ आए, बल्कि उसकी पूरी बात भी सब्र के साथ सुनी.