Panchkula Tragedy News: एक कार… सात लाशें…और एक ऐसा सन्नाटा जो चीख-चीख कर कुछ कह रहा है. Panchkula की एक सुबह ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देहरादून से आए एक ही परिवार के सात लोगों ने ज़हर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. वजह..एक ही..टूटती उम्मीदें और दबता कर्ज.