कोरोना मरीजों को बिना एंबुलेंस के भी ऑक्सीजन दी जा सकती है. अगर मरीज की जान खतरे में हो तो डॉ. मैथ्यू वर्गीज (Dr Matthew Vargesge)ने कहा कि अगर आपके पास ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर हैं तो आप 15-30 मिनट का ऑक्सीजन का स्टोरेज बना सकते हैं. इसमें एक टायर का ट्यूब, फेसमास्क और सामान्य सी पाइप की जरूरत होगी. इससे मरीजों को अस्पताल तक लाए जाते वक्त तक उसकी जान बचाई जा सकती है.