दूरदर्शन की मशहूर एंकर गीतांजलि अय्यर का निधन हो गया. गीतांजलि अय्यर ने 1971 में दूरदर्शन में काम करना शुरू किया था. टीवी पत्रकारिता में उन्होंने कई कीर्तिमान भी स्थापित की. उन्हें चार बार सर्वश्रेष्ठ एंकर का पुरस्कार दिया गया था.