बप्पा के पंडालों में इस बार कम आया चंदा, दिखा गिरती अर्थव्यवस्था का असर

  • 2:24
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2019
मंदी की मार का असर अब त्योहारों पर भी पड़ता दिख रहा है. सोमवार से शुरू हो रहे गणेशोत्सव के लिए इस बार गणेश पंडालों में पैसे कम जमा हुए हैं. हर साल की तुलना में इस साल दान और प्रचार में कमी आई है और खर्चा काफ़ी बढ़ गया है.

संबंधित वीडियो