Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ट्रंप मुश्किल में दिख रहे हैं. हालांकि उनके खिलाफ रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के मामले में कोर्ट ने रोक लगा दी है ये रिपोर्ट वकील जैक स्मिथ जारी करने वाले हैं. ये रिपोर्ट ट्रंप पर आपराधिक मामलों से जुड़ी है. वहीं हश मनी केस में सजा के ऐलान को लेकर ट्रंप मुश्किल में हैं. ट्रंप ने न्यूयॉर्क की कोर्ट में एक याचिका दी जिसमें उन्होंने सजा के ऐलान को टालने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने ट्रंप की याचिका को खारिज कर दिया. न्यूयॉर्क कोर्ट के जस्टिस जुआन मर्चेन ने ट्रंप को 10 जनवरी को होने वाली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअली पेश होने का विकल्प दिया है. उन्होंने कहा है कि वह पूर्व और भावी राष्ट्रपति को जेल की सजा देने के पक्ष में नहीं हैं. Delhi Assembly Elections: दिल्ली में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद यहां की सियासत और गरमा गई है. यहां का चुनावी पारा 'शीशमहल' मामले को लेकर चढ़ा हुआ है. बीजेपी पूर्व सीएम केजरीवाल के घर को 'शीशमहल' बता रही है वहीं पीएम मोदी (PM Modi) भी इसको लेकर तंज कस चुके हैं.. इस मुद्दे पर AAP की तीखी प्रतिक्रिया आई है, आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि आज सुबह 11 बजे मीडिया के साथ केजरीवाल के पूर्व सीएम आवास पर बीजेपी नेता आएं और दिखाएं कि सोने के टॉयलेट और स्वीमिंग पुल कहां है. साथ ही कहा है कि मीडिया खुद बीजेपी का झूठ देखे