Israel Hamas War: कोई अपने घर को नए सिरे से बनाने के लिए कुछ समय के लिए घर छोड़कर किसी दूसरे मकान में रहने के लिए चला जाए. लेकिन ये कभी सुना तक नहीं कि युद्ध की तबाही से बर्बाद हुई अपनी सरज़मीं को नए सिरे से तैयार करने के लिए वहां के नागरिक अपने देश को छोड़कर कहीं और चले जाएं. इतिहास में शायद ऐसा कभी नहीं हुआ लेकिन अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने एक विचार से ऐसा करने पर आमादा लग रहे हैं. इतिहास को नए सिरे से लिखने या कहें बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद डोनल्ड ट्रंप को लगता है कि उनका हर हुक्म दुनिया में किसी को भी झुकने पर मजबूर कर देगा लेकिन फिलिस्तीनी इलाके ग़ज़ा के पुनर्निर्माण के लिए वहां के लोगों के कहीं और चले जाने से जुड़े उनके विचार को सिरे से नकार दिया गया है... न सिर्फ़ गज़ा के लोगों द्वारा बल्कि फिलिस्तीन के आसपास इज़रायल को छोड़कर उन सभी देशों द्वारा भी जो अमेरिका के मित्र रहे हैं.