Donald Trump Attacked: Animation से समझिए Trump पर हुए हमले की पूरी घटना | Pennsylvania | NDTV India

  • 2:45
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2024

 

Donald Trump News: आपको ग्राफिक्स के ज़रिए दिखाते हैं कि डोनल्ड ट्रंप का स्टेज कहां पर था और हमलावर कहां था. आप देख सकते हैं कि ट्रंप के मंच से महज़ 140 मीटर यानी क़रीब 400 फीट की दूरी पर एक छत पर हमलावर बैठा हुआ था. और उससे काफ़ी पास एक और इमारत की छत पर सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर थे जिन्होंने ट्रंप पर हमला करने वाले हमलावर को मार गिराया. इसी से कई सवाल सामने आए हैं कि क्या ऊंची इमारत पर मोर्चा लिए सीक्रेट सर्विस स्नाइपर्स को हमलावर नहीं दिखा या उन्होंने उसे नज़रअंदाज़ किया.

संबंधित वीडियो