हम लोग: क्या मजीठिया से माफी मांगना केजरीवाल की सियासी भूल?

  • 31:28
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2018
हमलोग के इस खास एपिसोड में हम बात करेंगे एक अलग सियासत का वादा करने वाली आम आदमी पार्टी के नए सियासत की. आम आदमी पार्टी नए सियासत का वादा करके आई थी. पंजाब विधानसभा चुनाव के वक्त अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि जो बादल सरकार है उसका ड्रग माफिया के सिर पर हाथ है. बिक्रम मजीठिया पर केजरीवाल ने ड्रग का धंधा करने का आरोप लगाया था. लेकिन जब केजरीवाल पर दबाव पड़ा तो उन्होंने माफी मांग ली है.

संबंधित वीडियो