सवाल उठ रहे हैं कि क्या कोरोना चुनावी रैलियों में नहीं फैल रहा. न रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है, और बहुत सारे लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में कोलकाता की एक अदालत में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. शुक्रवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैलियों में कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने वाले सवाल पर कहा कि, “चुनावी रैलियों में चुनाव आयोग को तय करना है कि चुनाव कब कराना है और कैसे कराना है. ये बात सही है, मगर सभी लोग अपना ध्यान रखते हुए ही चुनाव का प्रचार करते हैं.”