बैंक सीरीज एपिसोड 6 : क्‍या बैंकों में दिखता है स्‍वच्‍छ भारत अभियान?

  • 16:10
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2018
प्राइम टाइम में 26 फरवरी को कुछ बैंकों के शौचालयों का हाल दिखाने के बाद कुछ बैंक हरकत में आए. असर ये हुआ कि इलाहाबाद बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिडिकेट बैंक और इंडियन बैंक हरकत में आ गया. इन सब ने सर्कुलर भेज कर महिलाओं के हर ब्रांच में सौ फीसदी शौचालय की व्‍यवस्‍था करने का ऐलान किया. बैंक अपने विज्ञापनों पर कितना खर्च करते हैं. तीन तीन साल तक स्‍वच्‍छता का बैनर टांगे रहे, तब उन्‍होंने अपनी शाखाओं में महिलाओं या पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय क्‍यों नहीं बनवाए. तो क्‍या बैंकों में दिखता है स्‍वच्‍छ भारत अभियान?

संबंधित वीडियो