न्यूज़ चैनल अगर चाहें तो जानकारी देने के नाम पर जानकारी बदल सकते हैं. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की कहानी तो सही है मगर चैनलों ने इसे इतना दिखाया इतना दिखाया कि कई दर्शक लतीफा बनाने लगे कि टीवी या तो पद्मावति फिल्म का विवाद चलता है या फिर कोरिया का किम जोंग चलता है. किम जोंग के बारे में रोज़ जानना चाहिए लेकिन इतना जानना चाहिए कि चैनलों पर आपकी समस्याएं गायब हो जाएं. इससे होता यह है कि चैनल आपकी आंखों के सामने तस्वीर बदल देते हैं. वो होती सही है मगर उसके नाम पर दूसरी तस्वीर नहीं आने देते हैं. आपको क्या पता आपने जो घंटों कोरिया पर प्रोग्राम देखे हैं उसके बहाने कितने ही ज़रूरी सवाल चुपके से ओझल कर दिए गए हैं. हम भी कोरिया पर कुछ करना चाहते हैं. देखिए क्या करते हैं.