NDTV पर आज दिन भर किसानों की बातें सुनकर, उनकी परेशानियां जानकर आपको भी लगा होगा कि वो क़र्ज़माफ़ी के हकदार बनते हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि कर्ज़माफ़ी की मांग की नौबत आती ही क्यों है, लोन लेकर अच्छी फसल के सपने देखने वाले किसान के सपने ज़्यादातर बार तो मौसम तोड़ देता है और मौसम मेहरबान रहा, अच्छी फसल हुई तो..अच्छे दाम मिलना तो दूर लागत तक निकलने के लाले पड़ जाते हैं. शायद इसीलिए किसान अपना गुस्सा निकालने को आलू-प्याज सड़कों पर फेंकते हैं.